कोटा.जिले के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात स्कूटी ने एक राहगीर टक्कर मार दी. जिससे युवक घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया. जिसके बाद मोर्चरी के बाहर परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करन की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में वक्फ नगर कच्ची बस्ती निवासी मृतक की मां हाफीजा बेगम ने बताया कि उनका बेटा सलीम घर की तरफ जा रहा था. तभी स्कूटी ने टक्कर मार दी. वहीं अस्पताल में डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां का कहना है कि वे पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे. जो हुआ, सो हुआ, बस बॉडी को उन्हें सौंप दी जाए. मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलीम का पोस्टमार्टम नहीं करवाना था. फिर भी पुलिस चार बजे से गुमराह करती रही कि शव जल्दी ही सौंप दिया जाएगा और ऐसा कहते-कहते शाम हो गई. लेकिन शव नहीं सौंपा गया. जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे कि शव का पोस्टर्माटम नहीं करवाना है.