राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fall in Tomato Prices : कोटा में टमाटर 100 रुपए किलो बिके, थोक व्यापारियों का दावा- हुआ लाखों का नुकसान

कोटा में सांतवे आसमान पर रहे टमाटर के दाम में गिरावट आई है. दो दिन पहले तक 240 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर शनिवार को 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है.

Tomato Price in Kota
राजस्थान में टमाटर के दाम

By

Published : Aug 5, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 8:03 PM IST

टमाटर के दाम में गिरावट

कोटा.जिले में दो दिनों मेंटमाटर के दाम लगातार गिरे हैं. सब्जी मंडी में टमाटर रिटेल में 100 रुपए किलो बिक रहा है. 2 दिन पहले तक टमाटर 240 रुपए किलो बिक रहे थे. व्यापारियों का दावा था कि दाम बढ़कर 300 रुपए किलो पहुंच जाएंगे, लेकिन इसके उलट दाम लगातार गिर रहे हैं. टमाटर भी अच्छी क्वालिटी का है. थोक व्यापारियों का मानना है कि आवक ज्यादा है, लेकिन टमाटर की डिमांड नहीं होने के चलते भाव कम हो गए.

दो दिन में अचानक से गिरे टमाटर के दाम :सब्जी मंडी के थोक व्यापारी गोविंद गुप्ता का कहना है कि 1 कैरेट में करीब 25 किलो टमाटर आता है. तीन दिन पहले अच्छी क्वालिटी के टमाटर का दाम 4000 से 4500 रुपए कैरेट था, जो गिरकर 2 दिन पहले 3800 से 4000 रुपए प्रति कैरेट पहुंच गया. शनिवार को दाम में गिरावट होकर 1800 से 2200 प्रति कैरेट पहुंच गया है. किलो के अनुसार बात की जाए तो 180 रुपए किलो से गिरकर टमाटर के दाम 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

पढ़ें. कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा

एक झटके में हुआ लाखों का नुकसान :एरोड्रम धानमंडी स्थित के थोक सब्जी मंडी में टमाटर की ट्रेडिंग से जुड़े प्रकाश बटवानी का कहना है कि पहले कर्नाटक के बेंगलुरु के आसपास से टमाटर आ रहा था. अब महाराष्ट्र में टमाटर की आवक शुरू हो गई है. यह नई फसल की आवक है, जो लगातार बढ़ेगी. दाम भी नीचे गिर रहे हैं. दूसरी तरफ आज टमाटर की आवक भी मंडी में ज्यादा हो गई थी. पहले रोज 500 कैरेट के आसपास ही माल आ रहा था, आज 1800 से 2000 कैरेट माल आ गया. इसी के चलते दामों में गिरावट हुई है.

मुनाफे के चक्कर में हुआ नुकसान :बीते कुछ दिनों से टमाटर की बिक्री भी चल रही थी, इसलिए मुनाफे के चक्कर में व्यापारियों ने लगातार गाड़ियां मंगवा ली थी. इनकी खरीद भी महंगे दाम पर हुई थी, लेकिन डिमांड नहीं होने के चलते सस्ते दाम पर टमाटर बेचना इन व्यापारियों की मजबूरी हो गई. इसके कारण थोक व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले प्रकाश बटवानी का दावा है कि हर व्यापारी को एक से दो लाख का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details