कोटा.नकली शराब बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.सहायक आबकारी अधिकारी डॉ.परमानंद पाटीदार के मुताबिक आबकारी निरोधक दल और आबकारी जाप्ते ने नयागांव,रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य क्षेत्रों में भारत निर्मित विदेशी मदिरा के नकली शराब विक्रय की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की.
टीम ने नयागांव के शिवपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र नन्द सिंह और अनंतपुरा निवासी बृज मोहन पुत्र पन्नालाल कलाल को गिरफ्तार किया है.इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में तीन अभियोग दर्ज किए हैं.