राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी में मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन - kota news

रामगंजमंडी में शनिवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ए आर मशीन से नेत्र रोगियों की जांच की गई और नम्बर वाले चश्मे भी बनाए गए. साथ ही जिन-जिन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन होना है उनकी मेडिकल टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच भी की गई.

Eye checkup camp in ramganjmandi, blood donation camp in Ramganjmandi
नेत्र ओपरेशन और रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 20, 2021, 10:57 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में शनिवार को बाफना सोशल सर्किल, सुधर्म जैन महिला मंडल रामगंजमंडी और शहर भामाशाहों के तत्वाधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन और रक्तदान शिविर शहर की मेडतवाल धर्मशाला में शुरू हुआ.

कार्यक्रम में सुधर्म जैन महिला मंडल की महिलाओं ने अतिथियों का सरोफा बांध मोती माला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं, जैन समाज में विगत 40 वर्षों में पहली बार रामगंजमण्डी की बेटी युतिका मेहता जैन साध्वी बन धर्म मार्ग पर अग्रसर हो रही है जिनकी दीक्षा कार्यक्रम होने वाला है. उनका भी अतिथियों ने स्वागत किया और सरोफा बंधवाकर जैन प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

साथ ही अतिथियों ने निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर के आयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष हुकुम बाफन, तेजमल सर्राफ और आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. वहीं शिविर में सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे वृद्धजनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही.

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित

शनिवार को शिविर में रजिस्ट्रेशन का दिन था. शिविर में डॉ. गिरीराज कुमार ने नेत्र रोगियों का परामर्श किया. साथ ही ऑपरेशन नेत्र रोगियों ने का रजिस्ट्रेशन भी किया गया. वहीं. ए आर मशीन से नेत्र रोगियों की जांच की गई और नम्बर वाले चश्मे भी बनाए गए. साथ ही जिन-जिन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन होना है उनकी मेडिकल टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच भी की गई.

आयोजकों ने बताया कि शनिवार को सभी नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. रविवार और सोमवार को सभी को वाहनों के माध्यम से कोटा भेज कर ऑपरेशन करवाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details