कोटा. भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती हो रही है. दूसरे साल अग्निवीर स्कीम के लिए परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना ने मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक जारी रहेगी. वहीं, 17 अप्रैल से ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएंगे. इसके लिए सेंटर भी भारतीय सेना ही निर्धारित करेगी.
हालांकि इस बार पूरे रिक्रूटमेंट सिस्टम में बदलाव किया गया है. इसमें एनसीसी के सी सर्टिफिकेट पर परीक्षा से मिलने वाली छूट अब बंद कर दी गई है. अब उन्हें भी एग्जाम देना होगा. जबकि, दसवीं पास आईटीआई विद्यार्थी को भी पहली बार बोनस अंक अग्निवीर स्कीम में मिलेंगे.
कोटा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सेना भर्ती के लिए पहले फिजिकल होता था, उसकी जगह पहले ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम लिया जाएगा और उसके बाद फिजिकल और मेडिकल की प्रक्रिया होगी. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को ही अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती स्कीम में पहले एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना होता था. उन्हें 100 नंबर बोनस के मिल जाते थे, लेकिन अब भारतीय सेना में भर्ती के लिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले बच्चों को भी परीक्षा देनी होगी. बोनस नंबर कम कर दिए हैं.