राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्निवीर स्कीम में एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट पर नहीं मिलेगी परीक्षा से छूट - kota latest news

अग्निवीर स्कीम के तहत हो रही सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को भी ऑनलाइन एग्जाम देना होगा.

NCC C certificate in Agniveer scheme
NCC C certificate in Agniveer scheme

By

Published : Feb 22, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:44 PM IST

कोटा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह.

कोटा. भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती हो रही है. दूसरे साल अग्निवीर स्कीम के लिए परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना ने मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक जारी रहेगी. वहीं, 17 अप्रैल से ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएंगे. इसके लिए सेंटर भी भारतीय सेना ही निर्धारित करेगी.

हालांकि इस बार पूरे रिक्रूटमेंट सिस्टम में बदलाव किया गया है. इसमें एनसीसी के सी सर्टिफिकेट पर परीक्षा से मिलने वाली छूट अब बंद कर दी गई है. अब उन्हें भी एग्जाम देना होगा. जबकि, दसवीं पास आईटीआई विद्यार्थी को भी पहली बार बोनस अंक अग्निवीर स्कीम में मिलेंगे.

कोटा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सेना भर्ती के लिए पहले फिजिकल होता था, उसकी जगह पहले ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम लिया जाएगा और उसके बाद फिजिकल और मेडिकल की प्रक्रिया होगी. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को ही अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती स्कीम में पहले एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना होता था. उन्हें 100 नंबर बोनस के मिल जाते थे, लेकिन अब भारतीय सेना में भर्ती के लिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले बच्चों को भी परीक्षा देनी होगी. बोनस नंबर कम कर दिए हैं.

पढ़ें:Recruitment Procedure For Agniveers : अग्निवीर, अन्य की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी

एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले बच्चों को एग्जाम में बोनस अंक 20 नंबर मिलेंगे. सी सर्टिफिकेट के आधार पर क्लर्क और ट्रेडमैन भर्ती में 15 नंबर बोनस मिलेंगे. वहीं, अगर 26 जनवरी को आयोजित होने वाली आरडी परेड में शामिल हुए सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को सामान्य सैनिक के लिए 25, क्लर्क और ट्रेडमैन भर्ती में 20 अंक मिलेंगे.

कर्नल ने बताया कि पहली बार दसवीं पास आईटीआई वाले बच्चों को भी बोनस अंक दिए जा रहे हैं. यह एक बड़ा बदलाव है. पहले सिर्फ 12वीं पास बच्चे को डिप्लोमा मिलने पर बोनस मिलते थे. इस साल से दसवीं के बाद आईटीआई करने पर बोनस अंक मिल रहे हैं. ये अभ्यर्थी 20 स्ट्रीम में आवेदन कर सकते हैं. जिसमें वेल्डर, मैकेनिकल और मोटर व्हीकल मैकेनिक सहित अन्य शामिल है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details