इटावा (कोटा).थाना क्षेत्र के ढिबरी कालीसिंध नदी में सोमवार को मिला एक अज्ञात शव के मामले में इटावा पुलिस ने खुलासा किया है. शव की शिनाख्त आकाश मीणा पुत्र देवी शंकर निवासी अयानी के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे. इसके बाद इटावा पुलिस ने अयानी निवासी अमृत लाल उर्फ पप्पू और देव खेड़ली निवासी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, तो दोनों ने वारदात का खुलासा किया.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अयानी निवासी आकाश मीणा की मौत के मामले में अमृतलाल और सतेंद्र ने मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था. युवक के साथ उसके घर पर ही मारपीट कर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई थी. घटनाक्रम के दौरान मृतक की मां भूली बाई और उसका छोटा भाई विकास भी घर पर ही मौजूद थे और हत्या में आरोपियों का साथ दे रहा था.