राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा...मां व आरोपी के बीच अवैध संबधों में रोड़ा बना तो हटा दिया रास्ते से - इटावा में ब्लाइंड मर्डर

इटावा पुलिस ने कालीसिंध नदी में मिला शव मामले में खुलासा किया है. पुलिस जानकारी के अनुसार युवक की हत्या कर शव को कालीसिंध नदी में फेक दिया गया था. प्रथम दृष्टिया युवक की हत्या के तार उसकी मां के अवैध संबंध से जुड़ा है.

tawah news, blind murder, Etawah police
इटावा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

By

Published : Nov 18, 2020, 8:43 PM IST

इटावा (कोटा).थाना क्षेत्र के ढिबरी कालीसिंध नदी में सोमवार को मिला एक अज्ञात शव के मामले में इटावा पुलिस ने खुलासा किया है. शव की शिनाख्त आकाश मीणा पुत्र देवी शंकर निवासी अयानी के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे. इसके बाद इटावा पुलिस ने अयानी निवासी अमृत लाल उर्फ पप्पू और देव खेड़ली निवासी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, तो दोनों ने वारदात का खुलासा किया.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अयानी निवासी आकाश मीणा की मौत के मामले में अमृतलाल और सतेंद्र ने मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था. युवक के साथ उसके घर पर ही मारपीट कर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई थी. घटनाक्रम के दौरान मृतक की मां भूली बाई और उसका छोटा भाई विकास भी घर पर ही मौजूद थे और हत्या में आरोपियों का साथ दे रहा था.

यह भी पढ़ें-दौसा जेल से बंदी फरार, जेल प्रशासन के हाथ पांव फूले

बताया जा रहा है कि मृतक आकाश मीणा की मां भूली बाई और आरोपी अमृतलाल के बीच अवैध संबंध था. इसके चलते आरोपी का मृतक के घर आना-जाना था और आकाश मीणा को यह कतई पसंद नहीं था. इसके कारण घर में लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. आरोपी अमृतलाल ने देव खेडली निवासी सतेंद्र के साथ मिलकर युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार आकाश को घर पर ही मार कर एक कट्टे में डालकर कालीसिंध नदी में फेंक दिया था. एक सप्ताह पहले मृतक के चाचा ने थाने में आकाश मीणा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details