जाने कैसे लें कोचिंग में एडमिशन कोटा.स्कूलों की तरह शिक्षा नगरी कोटा में भी प्रवेशोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है. जिसमें देशभर से आने वाले अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए कोटा पहुंचते हैं. हालांकि इस बार जनवरी से ही एडमिशन शुरू हो गए थे. अधिकांश अभिभावक बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद अपने बच्चों को कोटा लेकर आते हैं. यहां पर विजिट करने के बाद वे बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की कोचिंग के लिए एडमिशन लेते हैं. ऐसे में यह अप्रैल महीने में शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव मई तक जारी रहता है. इसको लेकर कोटा के कोचिंग संस्थान भी पहले से ही तैयारी कर लेते हैं और बीते सालों के अनुभव के आधार पर अगले साल किस तरह से स्टूडेंट आएंगे उनकी तैयारी की जाती है.
हर साल करते हैं अच्छे से वेलकमः कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के वाइस प्रेसीडेंट विजय सोनी ने बताया कि कोचिंग संस्थानों ने तैयारियां भी पूरी तरह से कर ली हैं. स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों का अच्छी तरह से वेलकम किया जाएगा. स्टूडेंट्स को कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. हर तरह से उनकी हेल्प की जाएगी. बच्चा बाहर से आ रहा है, तो एक छोटे परिवार से बड़े में आ रहा है. बच्चों या उनके अभिभावक को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी. बच्चों को बढ़िया से सुविधाएं हम देना चाहते हैं. जिससे कि उनकी एजुकेशन बेहतर तरीके से हो सके.
Also Read: Special : कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री का देशभर में सिक्का, ओवरसीज में भी करवा रहे एंट्रेंस की तैयारी
पहले कोचिंग फिर चयन करें हॉस्टलः एक्सपर्ट का मानना है कि विद्यार्थी पहले से ही हॉस्टल देखने लग जाते हैं. इसके बाद उनकी बिल्डिंग हॉस्टल से दूर वाली मिल जाती है, तब उन्हें हॉस्टल बदलने के लिए समस्या होती है. कोटा में कोचिंग अलग-अलग एरिया में है. जिनमें इंडस्ट्रियल एरिया, राजीव गांधी नगर, जवाहर नगर, तलवंडी, कोरल पार्क, लैंडमार्क सिटी, इंद्र विहार, विज्ञान नगर, रोड नंबर 1 सहित कई जगह शामिल हैं. ऐसे में विद्यार्थी पहले कोचिंग संस्थान में प्रवेश लें और उसके बाद हॉस्टल या पीजी का चयन करें, ताकि उसे बाद में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो.
यह है कोटा में एडमिशन की वजहः विशेषज्ञों के अनुसार कोटा में एडमिशन लेने की कई वजह हैं. जिनमें यहां का माहौल बहुत अच्छा है. बच्चों में कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट अच्छा डेवलप होता है. बच्चे को एक-दूसरे को देखकर फीलिंग बहुत अच्छी आती है. बच्चे एक-दूसरे को इंस्पायर करते हैं कि यह पढ़ रहा है, तो मैं भी पढ़ सकता हूं. एक स्वस्थ वातावरण पढ़ाई के लिए यहां क्रिएट होता है. हिंदुस्तान के टॉपर या फिर जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, वे यहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आते है. यहां का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है.
Also Read: Special:कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के बूम से हॉस्टल मिलने में होगी दिक्कत, डिमांड सप्लाई के गैप से बढ़ेगा किराया
डेढ़ गुना बढ़ सकती है संख्याः कोटा में जनवरी माह से ही नए बैच शुरू हो गए थे. हालांकि उनकी संख्या कम थी. इनके ज्यादातर बैच अप्रैल महीने के बाद शुरू होने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी करीब एक लाख के आसपास एडमिशन कोटा में पहले ही हो गए थे. इसके बाद भी संख्या जारी है. बीते साल जहां दो लाख स्टूडेंट्स ने यहां पर प्रवेश लिया था, इस बार यह संख्या बढ़कर करीब तीन लाख के आसपास पहुंच सकती है. हालांकि अभी कोचिंग संस्थान इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनका यही कहना है कि वर्तमान ट्रेंड को देखकर डेढ़ गुना ज्यादा एडमिशन इस बार हो सकते हैं.
रोज आते हैं करीब 5 से 10 हजार अभिभावकः कोटा में कोचिंग संस्थानों में 2 महीने प्रवेश उत्सव जारी रहता है. इस दौरान लाखों पेरेंट्स कोटा में विजिट के लिए आते हैं. इनका प्रतिदिन का औसत भी देखा जाए तो यह संख्या 5 से 6 हजार के आसपास है. इसको देखते हुए कोचिंग संचालकों ने भी अपने एडमिनिस्ट्रेशन को पूरी तरह से इसके लिए तैयार किया है. अधिकांश संस्थानों में छुट्टियां लगभग बंद कर दी गई हैं. स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा होता है और उनकी सभी जिज्ञासा को संस्थान पूरी करते हैं.
Also Read: कोटा कोचिंग में बूम का असर, नहीं मिल रही क्लासरूम के लिए जगह
पहले तय कर ले कहां करनी है विजिटः कोटा आने के पहले सभी यह तय कर लें कि कहां-कहां विजिट करनी है. किस तरह के रिजल्ट आ रहे हैं. उसके बाद मानसिक स्तर पर तैयार रहें कि इस संस्थान में प्रवेश लेना है. इसके साथ ही कोटा में बड़ी संख्या में पेरेंट्स आते हैं. ऐसे में इन दिनों रिजर्वेशन से लेकर एकमोडेशन की भी प्रॉब्लम पेरेंट्स को आ सकती है. हालांकि हजारों विद्यार्थी वे होते हैं, जो कि कोटा में पढ़कर गए होते हैं. उनसे भी कई पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए जानकारी ले लेते हैं. उनकी ही जानकारी पर अधिकांश हॉस्टल और पीजी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए लेते हैं. ऐसे में अपने से पहले यहां से पढ़कर गए स्टूडेंट से संवाद आने से पहले जरूर कर लें. इससे संबंधित जानकारी और कोचिंग के बारे में पढ़कर भी अवश्य आएं.
कोचिंग एरिया में दलालों से रहें सावधानः कोचिंग एरिया में बड़ी संख्या में दलाल भी घूमते हैं. वह अभिभावक को बहकावे में लाकर अच्छा हॉस्टल या पीजी दिलाने का वादा करते हैं. इसके बदले एक बड़ा कमीशन कुछ प्रवेश लेने वाले छात्रों और स्थल संचालकों से ले लेते हैं. ऐसे दलालों से भी अभिभावक को सतर्क रहने की आवश्यकता है. लगभग सभी कोचिंग संस्थानों में हेल्प डेस्क उपलब्ध रहती है. जिनमें हॉस्टल व पीजी से लेकर अन्य सभी जानकारियां पेरेंट्स को उपलब्ध करा दी जाती हैं. साथ ही हॉस्टल्स को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर हॉस्टल एसोसिएशन से जुड़े लोगों से भी संपर्क किया जा सकता है. इस बार कोटा की सभी हॉस्टल एसोसिएशन ने एक ही फॉर्म को जारी किया है. जिसमें शर्तें भी एक जैसी ही विद्यार्थियों के लिए रखी गईं हैं. कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी पर अभिभावक सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं.
देख ले कोटा के स्टूडेंट्स कंप्लेंट और हेल्पलाइन पोर्टल कोः लोकल एडमिनिस्ट्रेटिव ने भी गाइडलाइन जारी की हुई है. उनको भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए. साथ ही कोटा जिला प्रशासन ने भी स्टूडेंट की हेल्प के लिए स्टूडेंट हेल्पलाइन शुरू की हुई है. जिसमें स्टूडेंट्स के लिए कोटा में बनाई गई गाइडलाइन भी है. जिनकी जानकारी भी विद्यार्थी और उनके अभिभावक ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर उसमें कांटेक्ट नंबर भी दिए हुए हैं. जिनकी पहले से ही जानकारी लेकर वे कोटा आते हैं, तब उन्हें काफी मदद मिलेगी. उसमें चिकित्सकों से लेकर कॅरियर काउंसलर तक सबके कांटेक्ट डिटेल उपलब्ध कराई गई है.