राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों को लिए खुशखबरी...इन ट्रेनों के बढ़ाए डिब्बे - Rajasthan

पश्चिमी मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 18 ट्रेनों में स्थाई रूप से कोचों को बढ़ा दिया है. इसमें कोटा होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें भी शामिल हैं. जिनमें जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस शामिल हैं.

कोटा रेलवे स्टेशन

By

Published : May 16, 2019, 11:05 PM IST

कोटा.पश्चिमी मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 18 ट्रेनों में स्थाई रूप से कोचों को बढ़ा दिया है. इसमें कोटा होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें भी शामिल हैं. जिनमें जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस शामिल हैं.

कोटा रेलवे स्टेशन

बता दें, दयोदय एक्सप्रेस में जहां पहले 22 कोच हुआ करते थे, अब ये बढ़ाकर 24 कोच हो जाएंगे. रेलवे ने एक स्लीपर श्रेणी और दूसरा थर्ड एसी का कोच बढ़ाया है. जानकारी के अनुसार कोटा और बारां जिले के लोगों के लिए जयपुर जाने के लिए सबसे सुलभ ट्रेन दयोदय एक्सप्रेस है. इस ट्रेन में लंबी वेटिंग सूची हमेशा रहती थी, ऐसे में रेलवे लगातार समय-समय पर अतिरिक्त कोच बढ़ाता था, ताकि यात्रियों को सुविधा मिलती रहे. अब रेलवे ने इस ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए स्थाई रूप से दो आरक्षित कोच बढ़ा दिए हैं. इनमें एक थर्ड एसी और दूसरा स्लीपर का है.

अब दयोदय एक्सप्रेस में 1 फर्स्ट एसी कम सैकंड एसी, 1 सैकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 4 जनरल और दो एसएलआर कोच मिलाकर 24 कोच होंगे. पश्चिमी मध्य रेलवे का ये आदेश 29 मई 2019 से लागू हो जाएगा. जल्द ही रेलवे के टिकटिंग सिस्टम में भी इन बढ़े हुए कोचों को बढ़ा दिया जाएगा. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details