कोटा.जिले की टेक्निकल यूनिर्वसिटी में तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट थार का समापन रविवार को किया गया. जिसमें राजस्थान के विभिन्न टेक्निकल कॉलेज और आईआईटी के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस फेस्ट में स्टूडेंट द्वारा बनाई गई रेसिंग कार गो-कार्ट ने रेसिंग में भाग लिया. इस दौरान रोबो वार भी लोगों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण रहा.
टेक्निकल फेस्ट थार 2020 का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा - Rajasthan news
कोटा की टेक्निकल यूनिर्वसिटी में तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट थार 2020 का समापन रविवार को किया गया. इस दौरान फेस्ट का मुख्य आकर्षण रोबो वार रहा. वहीं स्टूडेंट द्वारा बनाए गए नए इनोवेशन कैंपस में देखने को मिले.
कोटा में टेक्निकल फेस्ट
पढ़ेंः 75 प्रतिशत बांध 50 साल से ज्यादा पुराने : गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं स्टूडेंट द्वारा बनाए गए इनोवेशन कैंपस में देखने को मिले. बता दें कि राजस्थान टेक्निकल यूनिर्वसिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ललित नारायण पांडे, देवेंद्र यादव, आशुतोष, नीरज सैनी और अरविंद सिंह ने मिलकर गो-कार्ट रेसिंग कार बनाई. इसके अलावा 6-6 एमएम के बुलेट प्रूफ अरिना शीशे से बने रोबो के बीच रोबोवार हुआ.