राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः यूआईटी की कार्रवाई, देवनारायण योजना की भूखंड पर अतिक्रमण को हटाया - जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया

कोटा में बांध धर्मपुरा रोड स्थित यूआईटी की देवनारायण योजना के तहत पशुपालकों के लिए भूखंड बनाए जा रहे हैं. ऐसे में 160 हेक्टेयर जमीन यूआईटी ने आवप्त की हुई थी, लेकिन कुछ क्षेत्र में गुर्जर समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके बाद बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया, Encroachment removed with the help of JCB
अतिक्रमण को हटाया

By

Published : Jun 24, 2020, 10:59 PM IST

कोटा. शहर के बंधा धर्मपुरा रोड पर देवनारायण योजना के तहत पशु पालकों के लिए भूखंड बनाए जा रहे हैं. ऐसे में वहां की जमीन को यूआईटी ने आवप्त कर निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ क्षेत्र में आसपास के गांव वालों ने अतिक्रमण कर मकान और बाड़े बना रखे थे. जिसपर बुधवार को यूआईटी ने पुलिस बल और आठ जेसीबी मशीनों की सहायता से बाड़े की दीवारें और उनमें बने मकानों को ध्वस्त किया. अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने इसका विरोध किया. जहां पर एडिशनल एसपी और डिप्टी पुलिस जाब्ते ने उनको खदेड़ा.

गुर्जर समुदाय के अतिक्रमण को जेसीबी के मदद से हटाया

160 हेक्टेयर में बन रही है देवनारायण योजना

राज्य सरकार की योजना के तहत पशुपालकों के लिए बनाई जाने वाली देवनारायण योजना 160 हेक्टेयर में बन रही है. इस योजना के तहत कोटा शहर से पशु पालकों को बसाया जाएगा, जिससे शहर में आवारा पशुओं की संख्या को कम किया जाएगा.

पुलिस ने लोगों से की समझाइश

पढ़ेंःराजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

यूआईटी के सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना देवनारायण में सवाई चक जमीन पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसको बुधवार को हटाया गया है. इस कार्रवाई में यूआईटी सचिव के साथ उपसचिव, तहसीलदार और पटवारी मौजूद रहे. साथ ही एडिशनल एसपी डिप्टी और तीन थानों का जाब्ता भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details