सांगोद (कोटा).जिले केश्यामपुरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को उपखंड प्रशासन ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. इस दौरान चारागाह भूमि पर बनाये गए कच्चे-पक्के मकानों को भी JCB की सहायता से ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.
जानकारी के अनुसार श्यामपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सरपंच दीपक पारेता ने उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत को अवगत कराया था. एसडीएम ने तहसीलदार नईमुद्दीन को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए. जिसके बाद जांच में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होना पाया गया.