राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अतिक्रमण पर चला उपखंड प्रशासन का बुलडोजर, चारागाह भूमि को करवाया मुक्त - kota encroachment news

सांगोद में उपखंड प्रशासन ने JCB की सहायता से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. बता दें श्यामपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर SDM को अवगत कराया गया था.

kota encroachment news,  Sangod encroachment News
चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया

By

Published : Mar 5, 2021, 4:50 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले केश्यामपुरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को उपखंड प्रशासन ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. इस दौरान चारागाह भूमि पर बनाये गए कच्चे-पक्के मकानों को भी JCB की सहायता से ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

जानकारी के अनुसार श्यामपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सरपंच दीपक पारेता ने उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत को अवगत कराया था. एसडीएम ने तहसीलदार नईमुद्दीन को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए. जिसके बाद जांच में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होना पाया गया.

पढ़ें-JK Lone अस्पताल में कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन, गिर पड़े ASI तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

जिस पर एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विशेष टीम का गठन किया. एसडीएम अंजना सरहावत और पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का लवाजमा ग्राम पंचायत पहुंचा और चारागाह भूमि पर बनाये गए अतिक्रमण को JCB की मदद से ध्वस्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details