सांगोद (कोटा).कनवास उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बास्याहेडी के खेल मैदान की 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. क्षेत्र में इन दिनों चारागाह भूमि, श्मसान भूमि और स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पिछले कई साल से हो रहे अतिक्रमण को उपखंड अधिकारी डागा के नेतृत्व में हटाया जा रहा है.
राजेश डागा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बास्याहेडी को साल 2008 में खेल मैदान के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन हुई थी, जिस पर ग्रामीणों ने खेती कर अतिक्रमण कर रखा था. ऐसे स्कूल प्रशासन की ओर से शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया. साथ ही रा.उ.मा.वि. बास्याहेडी को खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि का बोर्ड लगाया गया.