रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र के कुदायला में शनिवार को 11 केवी लाइन पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गया. सूचना पर विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को उपचार के लिए मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी पहुंचाया.
जहां डॉक्टर द्वारा घायल युवक का उपचार कर युवक के गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल कोटा रेफर किया गया. वहीं विभाग के अधिकारियों ने घायल को निजी वाहन से कोटा अस्पताल भिजवाया. डॉक्टर हेमराज मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग कर्मचारी महेश विद्युत लाइन पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसके हाथ और पैर झुलस गए है. जिसका प्राथमिक उपचार कर कोटा अस्पताल रेफर किया गया है.
पढ़ेंःभीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज