राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक भरत सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लगाया जन समस्या समाधान शिविर - Mass problem solution camp

कोटा के सांगोद में मंगलवार को बिजली बिलों में राहत के लिए जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से सम्बंधित शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Mass problem solution camp
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लगाया जनसमस्या समाधान शिविर

By

Published : Mar 16, 2021, 7:16 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के निर्देश पर बिजली बिलों में राहत के लिए खजूरना पंचायत में जन समस्या समाधान शिविर लगाया गया. इस दौरान मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से सम्बंधित शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

जानकारी के अनुसार सांगोद विधायक भरत सिंह ने रविवार को अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान खजूरना पंचायत के लोगों ने बिजली के ज्यादा बिल आने की शिकायत विधायक से की थी. जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की और वहां पहुंच कर लोगों की शिकायतों को सुनकर राहत देने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें-अलवर के बाला किला क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, विरोध में उतरे स्थानीय लोग

जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से खजूरना पंचायत में जनसमस्या समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें शिकायतों और समस्याओं का मैके पर ही निस्तारण किया गया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details