राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रेलवे क्वार्टर में अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या - कोटा क्राइम न्यूज

कोटा में स्टेशन इलाके में इलेक्ट्रिक विभाग में तैनात हेल्पर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. जिसके बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या

By

Published : Oct 10, 2020, 5:26 PM IST

कोटा.जिले के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के रेलवे क्वार्टर में इलेक्ट्रिक विभाग में तैनात हेल्पर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. जिसमें मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. जिसके बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या

वहीं मृतक के शव को एमबीएस की मोर्चरी में देर रात को पहुंचा दिया गया था. जिसके बाद शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी. जिसपर जब मौके पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति रेलवे क्वार्टर में मृत हालत में पड़ा हुआ था.

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम राजेन्द्र है जो कोटा रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग में हेल्पर के पद पर तैनात था. घटना के वक्त मृतक की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. साथ ही घटना के बाद मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:जयपुरः 'ऑपरेशन एस्कॉर्ट' के तहत पिछले 15 दिन में 25 खनन माफिया हुए गिरफ्तार, कई वाहन भी जब्त

वहीं आसपास के कैमरों की जांच भी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी का कहना है कि वह सुबह से ही अपने पति को तलाशने के लिए घर से बाहर गई हुई थी. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से शक मृतक के रिश्तेदारों पर की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details