राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा में मरम्मत कार्य के दौरान बिजली मिस्त्री को लगा करंट, गई जान - Doctors declared dead

इटावा के लुहावद 33 केवी जीएसएस पर एक बिजली मिस्त्री काम कर रहा था. जीएसएस के समीप एक पोल पर काम के दौरान उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. एक सप्ताह में विद्युत करंट से मौत की यह तीसरी घटना है.

करंट से मिजली मिस्त्री की मौत, 33केवी जीएसएस के पास हादसा, electrician died of current, Accident near 33 KV GSS
करंट से मिजली मिस्त्री की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 5:18 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के अयाना थाना क्षेत्र के लुहावद गांव में स्थित 33 केवी जीएसएस पर कार्य करने के दौरान एक कर्मचारी को करंट लग गया. इसके चलते वह विद्युत पोल से नीचे गिर गया और करंट लगने के कारण गंभीर अवस्था में झुलस कर अचेत हो गया. इसे परिजन इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:प्रतापगढ़-बांसवाड़ा नेशनल हाईवे पर तीन ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौके पर हुई मौत

अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा ने बताया कि लुहावद के 33केवी जीएसएस पर प्राइवेट कर्मचारी सत्यनारायण गोचर कार्य कर रहा था. कर्मचारी के हाथों में कंरट लगने के निशान हैं. वहीं मृतक लुहावद का रहने वाला था. मृतक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक सत्यनारायण गोचर जो प्राइवेट मिस्त्री था. वह 33 केवी जीएसएस के विद्युत पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. उस दौरान अचानक बिजली आ जाने से यह हादसा हो गया. अयाना थाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एक सप्ताह में तीसरी घटना

इटावा उपखंड क्षेत्र में आए दिन करंट लगने से हादसे होने के मामले सामने आ रहे हैं. जहां एक सप्ताह के भीतर विद्युत करंट से 3 की मौत हो चुकी है जिनमें 2 मृतक विभाग में ठेका प्रथा पर कार्य करते थे. वही रोड पर एक व्यक्ति विद्युत पोल पर कार्य करते समय करंट लगने से गिरकर घायल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details