सांगोद (कोटा). नगर पालिका चुनावों में नामांकन दाखिले के छह दिन शेष रहते राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है. बुधवार को सांगोद में भाजपा की ओर से नगर पालिका चुनावों में पार्षद के लिए दावेदारी जताने वाले लोगों से पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा की.
बता दें कि कोटा दक्षिण विधायक और सांगोद नगर पालिका के चुनाव पर्यवेक्षक संदीप शर्मा और अन्य नेताओं ने दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की. दावेदारी जताने के लिए आने वाले लोगों और उनके समर्थकों की भीड़ से धर्मशाला परिसर पटा रहा. इस दौरान यहां टिकट की उम्मीद में कोई समर्थकों की भीड़ लेकर बैठक में पहुंचा तो वहीं, महिला दावेदारों के साथ उनके पुरूष संबंधी घंटों तक यहां डटे रहे. चुनाव समिति से जुड़े नेताओं ने सभी दावेदारों को वार्डवार बंद कमरे में बुलाकर चर्चा की.
यह भी पढे़ं. कोटा के इटावा कृषि उपज मंडी में हम्माल कर रहे हड़ताल, मंडी का कार्य ठप्प
साथ ही उनके चुनाव लड़ने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही संगठन में उनके द्वारा किए गए कार्यों, पद दायित्वों पर विस्तार से जानकारी जुटाई. यहां पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. भाजपा में भी दावेदार महिलाओं की तादाद काफी है, लेकिन यहां नेताओं के समक्ष दावेदारी जताने गिनी-चुनी महिलाएं ही पहुंची. जो महिलाएं पहुंची वो भी अपने पुरूष संबंधियों और समर्थकों के भरोसे पार्टी नेताओं के सवालों के जवाब देती नजर आई.