इटावा (कोटा).जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज गांव में स्थित शराब की दुकान के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
कोटा: अधिक शराब पीने से अधेड़ की मौत - कोटा हिन्दी न्यूज़
कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज गांव में स्थित शराब की दुकान के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गणेशगंज गांव स्थित शराब की दुकान के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति पड़ा हुआ है. सूचना पर एसआई प्रकाशचंद शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस का मानना है कि संभवतया अधेड़ की मौत अधिक शराब पीने से हुई है. फिलहाल, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
मृतक नरेंद्र मीणा पुत्र रामकल्याण मीणा निवासी गणेशगंज का रहने वाला था. जिसने रात्रि में शराब की दुकान के बाहर शराब पी थी और शराब का अधिक सेवन करने के कारण वही अचेत होकर पड़ गया, जिसका रविवार सुबह शव मिला है.