इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव में नीम के पेड़ से लटककर 52 वर्षीय शख्स ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इटावा थाने के कार्यवाहक एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है.