कोटा. जिले में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना महामारी के चलते इस बार ईदगाह पर नमाज अदा नहीं हुई. शहर के किशोरपुरा स्थित मुख्य ईदगाह पर लाखों नमाजी नमाज अदा करते थे. वहीं, कोरोना काल मे सिर्फ चुनींदा नमाजियों को ही प्रवेश दिया गया. सभी लोगों ने घरों में रहकर सादगी से ईद की नमाज अदा की.
बता दें, कि इस पर शहर काजी अनवर अहमद ने अमन चैन की दुआ के साथ ही कहा, कि यह नाजुक वक्त है. हम सबको सिखना चाहिए कि कैसे एक दूसरे की मदद करे. आज तक ऐसा मौका नहीं आया, कि पूरी दुनिया एक साथ इतनी बड़ी मुसीबत में पड़ गई. खुदा के सामने गुनाहों की माफी मांगे और सारे इंसानों पर रहमत और बरकत की दुआ मांगे.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा टिड्डी दल...थाली, पटाखा और सायरन बजाकर भगाया गया
शहर काजी ने कहा, कि खुदा ने सबको यह समझाया है कि दुनिया के अंदर अच्छाई फैलाने और बुराइयों को मिटाने की कोशिश करे. शहर काजी ने कहा कि यकीनन हमने ऐसा किया तो अल्लाह का फजलो-करम कल भी था और आगे भी रहेगा.