राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JoSAA Counselling 2023 : नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग पर क्वेरी के लिए नहीं दिया समय - JoSAA

JoSAA की काउंसलिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस (SAF) को लेकर जारी नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति भी बन गई है. इसी में डॉक्यूमेंट अपलोड करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी समय की जानकारी दी गई. जिसके अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करने का समय भी 4 जुलाई शाम 5:00 बजे तक का दिया है.

JoSAA Counselling 2023
नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम

By

Published : Jul 3, 2023, 8:21 PM IST

कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) की काउंसलिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस (SAF) को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया. इसके अनुसार पेमेंट-फेल होने की स्थिति में अभिभावक या विद्यार्थी तय समय सीमा में दोबारा पेमेंट करें. यदि किसी एक गेटवे से पेमेंट फेल हो रहा है, तो दूसरे गेटवे में का इस्तेमाल करें. मल्टीपल पेमेंट होने की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जारी किए गए नोटिफिकेशन से यह साफ है कि अतिरिक्त राशि लौटा दी जाएगी.

हालांकि, इस नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति भी बन गई है। इसी में डॉक्यूमेंट अपलोड करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी समय की जानकारी दी गई, जिसके अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करने का समय भी 4 जुलाई शाम 5:00 बजे तक का दिया है, साथ ही वेरीफिकेशन ऑफिसर के क्वेरी करने का समय भी यही है.

पढ़ें :Special : NExT लागू होने के बाद विदेश से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में होगा इजाफा !

कोटा के एजुकेशन देव शर्मा ने बताया कि यह संभव नहीं है, क्योंकि जब डॉक्यूमेंट अपलोड ही 4 जुलाई शाम 5 बजे तक होंगे, तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफिसर के विद्यार्थियों से क्वेरीज तो वेरिफिकेशन के बाद ही की जाएंगी. जबकि काउंसलिंग शेड्यूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफिसर की क्वेरीज का जवाब देने के लिए 5 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है.

ऐसे में सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा होने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, देव शर्मा का मानना है कि विद्यार्थियों को सीट एक्सेप्टेंस फीस जल्दी जमा करा करें, अंतिम समय सीमा का इंतजार नहीं करें.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग की 4 जुलाई तक : जोसा काउंसलिंग राउंड-1 के तहत आवंटित की गई आईआईटी व एनआईटी प्लस संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री सीटों पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के तहत सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कराने व डॉक्यूमेंट-वेरिफिकेशन की पूरी करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई है. विद्यार्थियों को आज 4 जुलाई शाम 5 बजे यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. हालांकि, विद्यार्थी राउंड-1 से आवंटित सीट से संतुष्ट हों या असंतुष्ट. दोनों ही परिस्थितियों में उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी काउंसलिंग के शेष राउंड में शामिल होने की पात्रता को देंगे और पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details