राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में स्कूली बच्चों की वैन को डंपर ने मारी टक्कर - चन्द्रसेल गांव के नजदीक

बोरखेड़ा थाना इलाके के चंद्रसेल गांव के पास सोमवार को एक ट्रक ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. हालांकि टककर ज्यादा तेज नहीं होने से कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ. वैन को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस दुर्घटना के बाद चंद्रसेल के ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

kota news, accident news of kota, कोटा खबर, स्कूल बस और डंपर टक्कर

By

Published : Sep 23, 2019, 2:54 PM IST

कोटा.चन्द्रसेल गांव के नजदीक अवैध रेत से भरे एक डंपर ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पहले तो रास्ता जाम कर दिया. फिर इस मार्ग से गुजरने वाले दो डम्परों को पकड़ लिया. काफी देर हंगामा चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध खेती का परिवहन कर रहे दोनों डंपर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

स्कूली बच्चों की वैन और डंपर में टक्कर

जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा थाना एरिया के चंद्रसेल गांव के पास एक ट्रक ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. हालांकि टककर ज्यादा तेज नहीं होने से कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ. वैन को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस दुर्घटना के बाद चंद्रसेल के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने पहले तो रास्ता जाम कर दिया और इस दौरान वहां से गुजर रहे दो बजरी के अवैध डंपर को रोक लिया.

पढे़ं- कोटा के किशोर बंदी गृह में हंगामा, परिजनों का ये है आरोप

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. ऐसे में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि रोज इसी तरह से अवैध बजरी के डंपर यहां से गुजरते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पुलिस ने डंपर जप्त करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने जब्त करने नहीं दिया. उसके बाद माइनिंग विभाग की टीम मौके पर आई और तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. उन्होंने अवैध रेत से भरे डंपर पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details