कोटा.राजस्थान बोर्ड की परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को 12वीं की मैथमेटिक्स का पेपर था. इस दौरान कोटा में सिटी पुलिस को डमी कैंडिडेट के परीक्षा में बैठने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डमी कैंडिडेट को पकड़ लिया. हालांकि दोनों ही छात्र नाबालिग है. इसलिए इनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. साथ बताया गया कि ये दोनों छात्र मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही दोनों नाबालिग छात्रों से उक्त मामले में पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि इससे पहले भी डमी कैंडिडेट परीक्षा दे चुका है.
कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली थी. शुक्रवार को डमी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आया था. इसके बाद उसे सेंटर के कक्षा संख्या 3 से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में न तो स्कूल प्रबंधन को कोई जानकारी थी, न ही सेंटर इंचार्ज को. हमारी टीम ने सूचना के आधार पर डमी कैंडिडेट के बारे में सेंटर इंचार्ज को सूचना दी. इसके बाद स्कूल के ऑब्जर्वर ने जांच कर हस्ताक्षर मिलान करते हुए फर्जी कैंडिडेट को पकड़ लिया. यह दूसरे स्टूडेंट की जगह परीक्षा देने पहुंचा था.