रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी इलाके के मोड़क कस्बे में रेलवे अंडर पास बनाने की मांग को लेकर ग्रामवसियों ने 19 अगस्त को मोड़क स्टेशन सड़क पर धरना प्रदर्शन किया था. मौके पर उपखण्ड के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर धरना को समाप्त किया था.
अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने पर लगाया जाम इसके पश्चात, ग्रामीणों ने 15 सितम्बर तक अंडरपास निर्माण शुरू करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन ने अंडरपास को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया है. अब ग्रामीण महिलाएं फिर से सड़क पर उतर आई. मौके पर रामगंजमंडी रेलवे थानाधिकारी दुष्यन्त गहलोत और सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे और ग्रामीण महिलाओं से समझाइश कर 1 अक्टूम्बर तक के समय की मांग की है.
पढ़ें- कोटा बैराज ने बनाया सर्वाधिक पानी छोड़ने का रिकॉर्ड
ग्रामीण महिलाओं को बताया गया कि सांसद ओम बिरला ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को इस मामले में अवगत करवा दिया है. जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी. तब जाकर ग्रामीण महिलाएं सड़कों पर से हटी. बता दें कि मोड़क स्टेशन में अंडर पास की मांग को लेकर 19 अगस्त को कस्बे के मंगल पांडे चौराहे से नागरिकों का हुजूम रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां प्रदर्शन कर कस्बे को पूर्ण रूप से बंद करा दिया था.
पढ़ें- वायरल ऑडियो में गलत जानकारी, चंबल नदी पर बने चारों बांध सुरक्षित: जिला कलेक्टर कोटा
इस दौरान लोगों की मांग थी कि कस्बे में अंडरपास को जल्द से जल्द बनाया जाए. नहीं तो रेलवे ट्रैक पर ऐसे ही जाम लगाकर रेल रोको आन्दोलन किया जाएगा. बता दें, मोड़क कस्बा रेलवे लाइन से दो भागों में बंटे होने के चलते बस्ती के एक भाग से दूसरे भाग में जाने के लिए रेलवे लाइन को पार करना पड़ता है. कुछ दिन पहले लाइन को पार करते समय स्कूली बच्चे ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे.