कोटा.मानसून के आखिरी दौर में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने अब राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच का संपर्क काट दिया है. कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सेतु का काम करने वाली पार्वती नदी बारिश के चलते इस समय उफान पर है.
भारी बारिश के कारण पार्वती नदी में आया उफान जिसके चलते रविवार को नदी की पुलिया भी करीब 2 फिट पानी के अंदर चली गई. साथ ही नदी का जलस्तर अब भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. वहीं, नदी में आए उफान के बाद स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है.
नदी में पानी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए खातोली एसएचओ रामावतार शर्मा ने नदी के मार्ग पर बेरिकेड्स लगवाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. ताकि लोगों को नदी की तरफ जाने से रोका जा सके. क्योंकि इस समय नदी के पास जाने से अनहोनी की संभावनाएं बढ़ गईं हैं.
ये भी पढ़ेंःकोटा में कोरोना का कहर, 711 नए मामले...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार
पार्वती नदी पर तैनात खातोली थाने के हेड कांस्टेबल पूनमचंद ने बताया कि एमपी में बारिश के बाद नदी में आए उफान के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है. साथ ही खतरे को देखते हुए यहां पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. जिसकी वजह से नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.