राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - कोटा में आत्महत्या

कोटा के सुकेत कस्बे में घरेलू कलह से तंग आकर चौक के पाइप पर गमछे से फांसी लगा ली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सुकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का पत्नी के साथ बहुत झगड़ा होता था.

Kota suicide news, suicide in Kota
घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : May 31, 2020, 9:56 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). सुकेत कस्बे के नया गांव रोड पर युवक ने गृह क्लेश से तंग आकर घर के चौक में लगे पाइप पर गमछे से लटक कर फांसी लगा ली. 35 वर्षीय मृतक प्रेम सिंह पुत्र मांगीलाल मध्य प्रदेश के सुसनेर तहसील अंतर्गत ग्राम मगरिया का रहने वाला था. कोटा स्टोन की फैक्ट्री में मशीन मैन का काम करता था और हाल मुकाम नयागांव रोड सुकेत में रह रहा था.

आस पास के लोगों के अनुसार रोज पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था. कई बार दोनों एक दूसरे की शिकायत लेकर सुकेत थाने में भी गए थे. जानकारी के अनुसार शनिवार को भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ उसके बाद पत्नी घर से कहीं चली गई. प्रेम सिंह काम काज को लेकर भी परेशान था. वहीं रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर दोपहर 3 बजे करीब अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ें-धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

सूचना मिलने पर थानाधिकारी मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार कर जेब से मोबाइल व आईडी से जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुकेत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने पर सोमवार को करवाया जाएगा. सुकेत पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details