राजस्थान

rajasthan

कोटा: COVID-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ शुरू, हेल्थ वर्कर्स पर किया गया ट्राई

By

Published : Jan 8, 2021, 4:32 PM IST

कोटा में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू हुआ. जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही ड्राई रन में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को रखा गया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, kota news
COVID-19 वेक्सिनेशन का ड्राई रन हुआ शुरू

कोटा.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की ओर से कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का dry-run की विधिवत शुरुआत की गई. वैक्सीनेशन टीम की ओर से पूर्व में ही मोबाइल पर मैसेज वैक्सीनेशन के लिए फॉरवर्ड कर दिए गए थे.

COVID-19 वेक्सिनेशन का ड्राई रन हुआ शुरू

उसके बाद मैसेज के हिसाब से टीकाकरण कराने के लिए चयनित व्यक्ति अस्पताल पहुंचे. जहां पर टेंपरेचर हैंड सैनिटाइजर के बाद व्यक्ति को वेटिंग रूम में बैठा दिया गया. इसके बाद व्यक्ति का आईडी आधार या पैन कार्ड के बाद डाटा चेक कर वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.

यदि किसी के स्वास्थ्य में अचानक बदलाव आता है तो चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. साथ ही उसका उपचार किया जाएगा. वैक्सीन ट्रायल पर डॉ. अमित ने बताया कि वैक्सिनेशन का काम बहुत सही तरीके से किया जा रहा है.

पढ़ें:कोटा: कनवास एसडीएम की समझाइश के बाद विवादित रास्ते को खोला

उन्होंने कहा कि सबसे पहले आईडी की जांच की गई. बाद में मोबाइल पर मैसेज को देखकर सैनिटाइजर करवाया गया. इसके बाद वेटिंग रूम में इंतजार के बाद वैक्सीन लगाई गई. बाद में आधे घंटे तक उसको देखा जाता है कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

प्रिंसिपल विजय सरदाना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ड्राई रन की सारी व्यवस्थाएं ठीक चल रही है. आगे भी इसी प्रकार से जब वेक्सीन आएगी तो इसी प्रकार से लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वह लोग पहले आएंगे जिनके मोबाइल में मैसेज आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details