कोटा.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की ओर से कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का dry-run की विधिवत शुरुआत की गई. वैक्सीनेशन टीम की ओर से पूर्व में ही मोबाइल पर मैसेज वैक्सीनेशन के लिए फॉरवर्ड कर दिए गए थे.
उसके बाद मैसेज के हिसाब से टीकाकरण कराने के लिए चयनित व्यक्ति अस्पताल पहुंचे. जहां पर टेंपरेचर हैंड सैनिटाइजर के बाद व्यक्ति को वेटिंग रूम में बैठा दिया गया. इसके बाद व्यक्ति का आईडी आधार या पैन कार्ड के बाद डाटा चेक कर वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.
यदि किसी के स्वास्थ्य में अचानक बदलाव आता है तो चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. साथ ही उसका उपचार किया जाएगा. वैक्सीन ट्रायल पर डॉ. अमित ने बताया कि वैक्सिनेशन का काम बहुत सही तरीके से किया जा रहा है.