कोटा.शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज के नए अधीक्षक के रूप में डॉ. सीएस सुशील ने पदभार सम्भाल लिया है. वे इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. बाद में इनको उदयपुर मनोचिकित्सा विभाग में सीनियर प्रोफेसर के तौर पर भेज दिया गया था. वहीं, अस्पताल के डाक्टर्स और स्टाफ ने डॉ. सीएस सुशील का भव्य स्वागत किया.
डॉ. सीएस सुशील ने संभाला कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अधीक्षक का कार्यभार - rajasthan
कोटा जिले के न्यू मेडिकल अस्पताल में एक बार फिर से डॉ. सीएस सुशील ने अधीक्षक का पदभार सम्भाल लिया है. वे इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में वे उदयपुर मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सा विभाग में सीनियर प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे.
वहीं, डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय का उदयपुर मेडिकल कालेज में डॉ. सुशील की जगह ट्रांसफर कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ग्रुप-1 के उप सचिव के स्तर से गुरुवार को ही इस सम्बंध में ऑर्डर जारी हुआ. इसके तत्काल बाद बाद डा. सुशील ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मनोचिकित्सा विभाग में ज्वॉइन कर लिया. लेकिन, अधीक्षक पद का पेंच फंस गया. असल में आदेश में प्रिंसिपल को निर्देश करते हुये सिर्फ इतना लिखा था कि देवेन्द्र विजयवर्गीय का चार्ज डॉ. सुशील को दिया जाए. इसके बाद डॉ. सुशील ने बतौर अधीक्षक भी चार्ज एज्यूम कर लिया और कॉलेज से डॉक्टर विजयवर्गीय रिलीव कर दिए गए. वहीं, ज्वॉइनिंग के दौरान अस्पताल प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया.
डॉ. सुशील ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू और कई कमियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी विंग को सरकार से कहकर जल्द चालू करवाने की कोशिश की जाएगी. उधर, डॉ. विजयवर्गीय 10 दिनों की लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.