कोटा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को हाड़ौती संभाग में प्रवेश करेगी. इसकी तैयारियों में शनिवार को झालावाड़ से कोटा तक के रूट का जायजा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Dotasara reviewed Jhalawar to Kota route) गोविंद सिंह डोटासरा ने लिया. इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट और विधानसभा में मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. कोटा जिले की सीमा पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी पहुंचे.
उन्होंने भी कोटा शहर और जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों और नए निर्माण को भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने और मंत्रियों को दिखाया. मीडिया से बातचीत करने के दौरान डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस मजबूत हो रही है.
पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने एनएसयूआई ने शुरू की 'मिट्टी यात्रा', हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक
उनका कहना है कि राहुल गांधी 3700 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से 37 किलोमीटर भी पैदल नहीं चल सकते हैं. यहां तक कि गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की यात्रा की तुलना महात्मा गांधी की यात्रा से कर डाली. यहां तक कि गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी कह दिया कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने ही यात्रा की थी, या फिर राहुल गांधी ने देश में भाईचारा प्रेम सौहार्द के लिए 36 कौम के लोगों की भावना और जनता के मुद्दे पर यात्रा कर रहे हैं. उनके समाधान की बात कर रहे हैं.
युवाओं से संवाद का कार्यक्रम भी कोटा में रखेंगेः डोटासरा ने कहा कि युवाओं से संवाद का कार्यक्रम भी कोटा में रखा जाएगा. हालांकि अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है. इसे एआईसीसी के स्तर पर ही फाइनल किया जा रहा है, लेकिन कोटा शिक्षा नगरी है. यहां पर इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्र आते हैं. ऐसे में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी चाहती है कि आईआईटी के टॉपर्स यहां से जाते हैं, तो युवाओं से संवाद राहुल गांधी करें. डोटासरा ने यह भी कहा कि देश में नफरत, बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर हमले व तानाशाही सरकार के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी लोगों को जोड़ रहे हैं. बहुत रेस्पॉन्स आ रहा है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बहुत से अन्य लोग, एनजीओ व दूसरी विचारधारा के लोग मान रहे है कि ऐसी यात्रा पहले कभी नहीं निकली है.
पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा के तहत बंद रहेगा नेशनल हाइवे 52, वाहनों को करेंगे डायवर्ट
कोटा में अभी यहां पर दीपावली सा माहौल है. जब राहुल गांधी आएंगे तब और ज्यादा उत्साह हो जाएगा. कोटा के निवासी और आसपास के लोग राहुल गांधी का जोश और उत्साह के साथ स्वागत करेंगे. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि काफी उत्साह इस यात्रा को लेकर है. लगातार लोग यात्रा से जुड़ते जा रहे हैं. बच्चों के संवाद कार्यक्रम करवाने की बात उन्होंने कही. लेकिन कहा कि फाइनल एआईसीसी से ही होगा. अभी केवल रूट चार्ट फाइनल हुआ है, क्या-क्या कार्यक्रम कहां-कहां पर होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है.
सीएम गहलोत और यूडीएच मंत्री ने बदल दिया कोटाः डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोटा को पूरी तरह से बदल दिया गया है. उन्होंने राजस्थान और देश के लोगों को सलाह दी कि विदेशों में जाकर पैसा खर्च करने की जगह कोटा आ कर देखें. यहां पर कितना विकास हुआ है. पूरी तरह से विदेश जैसा ही शहर लगने लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी नहीं बना पाए, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को स्मार्ट सिटी सही मायनों में बना दिया है. उन्होंने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा अच्छी मूर्तियां कोटा में हैं. जिनमें इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार पटेल, महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति हैं. निश्चित तौर पर यह मूर्तियां लोगों को देखनी चाहिए.
पढ़ें.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां
कोटा संभाग में राहुल गांधी 6 दिन में चलेंगे 200 किमी
- झालावाड़ जिले में 4 दिसंबर को यात्रा प्रवेश करेगी. जिसका रात्रि विश्राम भी झालावाड़ जिले में ही खेल संकुल में होगा. साथ ही इसके पहले झालरापाटन के सूरजपोल चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित होगी.
- अगले दिन 5 दिसंबर को यह यात्रा कोटा जिले में पहुंचेगी. जहां पर सुकेत से ही शुरू होगी. इसके बाद हीरिया खेड़ी चोरिया खेड़ी चौराहे पर कॉर्नर मीटिंग होगी. खेल मैदान मोरु कला में यह यात्रा रात्रि विश्राम करेगी.
- 6 दिसंबर को यह यात्रा दरा स्टेशन से शुरू होगी, जिसके केबल नगर में कॉर्नर मीटिंग और कोटा शहर के जगपुरा में रात्रि विश्राम होगा.
- 7 दिसंबर को आरटीओ कोटा से यात्रा शुरू होगी. दोपहर में उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा पहुंचेगी. वहीं कॉर्नर मीटिंग नॉर्दन बाईपास पर होगी. रात्रि विश्राम गुडली में होगा.
- 8 दिसंबर को बूंदी जिले से यात्रा शुरू होगी. जिसमें बालापुरा चौराहा कापरेन में कॉर्नर मीटिंग और रात्रि विश्राम बाजडली रेलवे अंडरपास के पास होगा.
- 9 दिसंबर को यात्रा बलदेवपुरा से शुरू होगी. इसके बाद लाखेरी चौराहे पर कॉर्नर मीटिंग होगी. वहीं सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर आजाद नगर में रात्रि विश्राम होगा.