कोटा.गुलाबबाड़ी एरिया में श्वानों के झुंड ने पतंग लूट रहे बच्चे पर हमला कर दिया. श्वानों ने मासूम को 6 जगह पर काटा है. बच्चे के सिर, हाथ, बाजू और कमर पर काटने के निशान हैं.
स्थानीय लोगों ने श्वानों को बच्चे पर हमला करते देखा और उन्होंने बच्चे को बचाया. श्वानों ने बच्चे को पूरी तरह से लहूलुहान उसे कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए गुलाबबाड़ी निवासी प्रशांत सक्सेना ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे की है. लकी बुर्ज एरिया के मैगजीन स्कूल के पास रहने वाला 8 साल का बच्चा मोहम्मद आवेश पतंग लूटता हुआ सड़क पर भाग रहा था. एकाएक श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया और वह समझ पाता, इससे पहले ही श्वानों ने उसे नोंच लिया.