राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारी की मार झेल रहे DJ और बैंड बाजा संचालकों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - Memorandum from DJ and band operators

लॉकडाउन खुलने के बाद भी डीजे और बैंड बाजा संचालकों को काम न मिलने के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में कोटा के सांगोद में डीजे और बैंड बाजा संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Kota Sangod News, Rajasthan News
डीजे और बैंड बाजा संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 6:58 PM IST

सांगोद (कोटा).ढाई महीने केलॉकडाउन के बाद जब बाजार खुले तो व्यापारियों के चेहरों पर खुशी लौट आई. लेकिन इस बीच एक व्यवसाय ऐसा भी है, जिससी समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होने से डीजे और बैंड बाजे वालों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में अब डीजे और बैंड बाजा संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

लॉकडाउन तो 22 मार्च से शुरू हुआ, लेकिन बैंड बाजे और डीजे संचालकों का काम जनवरी से ही बंद पड़ा है. पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन ने ध्वनि प्रसारण यंत्रों से प्रचार पर रोक लगा रखी थी. जिसकी वजह से ये लोग पिछले पांच महीनों से बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, अब मानसूनी बारिश शुरू होने वाली है, साथ ही देवशयनी एकादशी के बाद मांगलिक आयोजनों पर फिर से ब्रेक लग जाएगा. ऐसे में अब इन लोगों की आखिरी उम्मीद सरकार पर ही टिकी है. जिसको देखते हुए गुरुवार को डीजे और बैंड बाजा संचालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई.

पढ़ेंःSPECIAL: घर-घर जाता है यह मिल्क ATM...इन विशेषताओं के साथ लोगों में हो रहा लोकप्रिय

संचालकों ने बताया कि पांच महीने से बेरोजगारी से जूझ रहे ज्यादातर संचालकों की स्थिति ऐसी हो गई है कि दुकानों का किराया और कर्मचारियों की पगार देना तो दूर घर का खर्चा चलाने में दिक्कत हो रही है. डीजे संचालक बृजबिहारी गौड़ ने बताया कि विगत नगर पालिका और पंचायती चुनावों के पहले से ही डीजे और बैंड बाजे से प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गयी थी. साथ ही देश में 22 मार्च से लॉकडाउन भी लगा दिया गया. जिससे बाजा और डीजे संचालक कर्मचारियों की पगार और दुकानों का किराया देने में भी सक्षम नहीं है. साथ ही लोन वाले भी अब परेशान करने लग गए हैं. ऐसे में सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निराकरण किया जाए, ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details