सांगोद (कोटा).ढाई महीने केलॉकडाउन के बाद जब बाजार खुले तो व्यापारियों के चेहरों पर खुशी लौट आई. लेकिन इस बीच एक व्यवसाय ऐसा भी है, जिससी समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होने से डीजे और बैंड बाजे वालों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में अब डीजे और बैंड बाजा संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
लॉकडाउन तो 22 मार्च से शुरू हुआ, लेकिन बैंड बाजे और डीजे संचालकों का काम जनवरी से ही बंद पड़ा है. पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन ने ध्वनि प्रसारण यंत्रों से प्रचार पर रोक लगा रखी थी. जिसकी वजह से ये लोग पिछले पांच महीनों से बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, अब मानसूनी बारिश शुरू होने वाली है, साथ ही देवशयनी एकादशी के बाद मांगलिक आयोजनों पर फिर से ब्रेक लग जाएगा. ऐसे में अब इन लोगों की आखिरी उम्मीद सरकार पर ही टिकी है. जिसको देखते हुए गुरुवार को डीजे और बैंड बाजा संचालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई.