राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर नहीं गए विद्यार्थियों के लिए दिवाली सेलिब्रेशन, जमकर की मस्ती - ETV Bharat Rajasthan News

कोटा में कोचिंग के छात्रों के लिए शनिवार को दीपावली के मौके (Diwali 2022) पर सेलिब्रेशन रखा गया था. ऐसे छात्र जो किसी कारण घर नहीं जा सके उन्हें घर से दूर होने का एहसास न हो, उनके लिए आयोजन किया गया.

Diwali 2022
कोटा में कोचिंग छात्रों के लिए दिवाली पार्टी

By

Published : Oct 23, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 4:53 PM IST

कोटा.दिवाली की छुट्टियों में हजारों की संख्या में कोटा में पढ़ रहे छात्र अपने घरों को (Diwali 2022) लौट गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो पढ़ाई करने के लिए या फिर बस और ट्रेन की टिकट नहीं मिलने के कारण घर नहीं लौट पाए. इसीलिए शनिवार को दिवाली को लेकर कोटा में सेलिब्रेशन किया गया. इसमें छात्रों ने जमकर मस्ती और आतिशबाजी की.

छात्रों ने कहा कि घर न जाने का दुख था और हॉस्टल में मन भी नहीं लग रहा था. लेकिन सेलिब्रेशन (Diwali Party for Coaching Students in Kota) के कारण काफी मजा आया. इन बच्चों के लिए खाने पीने से लेकर नाचने-गाने और आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया. इसमें भाग लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सुनीता डागा भी पहुंची थी. उन्होंने कहा कि कोटा में देश भर के बच्चे पढ़ने आते हैं. इस त्यौहार पर जो घर नहीं जा पाए, उनके लिए ये आयोजन किया गया. यहां सभी ने मिलकर खुशियां मनाई.

घर नहीं गए विद्यार्थियों के लिए दिवाली सेलिब्रेशन

पढ़ें. Diwali Celebration: कोविड प्रभावित बच्चों के साथ सीएम गहलोत ने बांटी दिवाली की खुशियां, बच्चों ने मांगा आरक्षण

कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बच्चे काफी खुश होते हैं. यह ऐसे बच्चे थे जो दिपावली पर अपने हॉस्टलों में ही थे. घर भी नहीं जा पाए. ऐसे में उन्हें एक पारिवारिक माहौल देने के लिए यह आयोजन किया गया है. यह बच्चे करियर के लिए सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं, जिसमें त्यौहार भी शामिल हैं. करीब 80 फीसदी बच्चे यहां से चले गए हैं, केवल 20 फीसदी बच्चे हैं. इनको घर से दूर होने का एहसास न हो इसीलिए ये आयोजन किया गया.

Last Updated : Oct 23, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details