कोटा.जिले में सीएडीस्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सोमवार को संभागीय आयुक्त ने पंचायत चुनाव को लेकर कोटा पुलिस रेंज के आईजी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है. वहीं बैठक में सम्भाग के सभी कलक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.
संभागीय आयुक्त एलएन सोनी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक ली गई है. जिसमे चुनाव 1 को लेकर तैयारियों की जानकारी ली गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में कानून व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा और चुनाव की अन्य तैयारियों की चर्चा हुई. वहीं पंचायत चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हो सके इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.