इटावा (कोटा). संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा शुक्रवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नहरी तंत्र का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त सबसे पहले फाल 1298 स्थल पर पहुंचे और वहां पानी की स्थिति का जायजा लेने के बाद टेल क्षेत्र के श्रीपूरा तक पहुंचकर नहरी पानी की स्थिति देखी. जिसके बाद नहरों में जल प्रवाह की स्थिति को लेकर किसानों से बातचीत की और उनकी पीढ़ा जानी.
इसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने सीएडी विभाग के अधिकारियों को नहरी व्यवस्था सुधारने को लेकर फटकार लगाई. विभाग के अधिकारियों को नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए.