कोटा. जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से अब कोविड अस्पताल भी फुल हो चुके हैं. जिससे वहां की व्यवस्था चरमरा गई है. मरीजों के साथ अब उनके परिजन भी परेशान हो रहे हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज के व्यवस्था में भारी लापरवाही देखी जा रही है.
जिले में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड-19 वार्ड पूरी तरह भर चुके हैं. वहीं, प्रशासन ने अब कोरोना संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है. जिसमें भी कई मरीजों तक दवाइयां नहीं पहुंच रही हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों अंदर और बाहर मरीज और तीमारदारों की भीड़ देखी जा सकती है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोटा, बूंदी, बारां के कोविड-19 मरीज भी भर्ती हैं. जिनके साथ आए तीमारदारों का कहना है कि अंदर मरीज परेशान हो रहे हैं. उन्हें समय पर दवाइयां नहीं मिल पा रही है, कोई देखने वाला नहीं है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि हमें साथ नहीं रहने देते. ऑक्सीजन समय पर मरीजों को नहीं चढ़ाई जाती है.
यह भी पढ़ें.कोरोना पॉजिटिव निकला NEET का अभ्यर्थी तो आइसोलेशन में देगा परीक्षा...ये रखना होगा ध्यान
बूंदी जिले से आए एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को ऑक्सीजन समय पर नहीं चढ़ाई जाती है. तीन दिनों से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने वार्ड बदलने की भी बात कही लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता और बाहर निकाल देते हैं.