कोटा.भारत संचार निगम लिमिटेड अपने बिजली के बिल भी नहीं चुका पा रही है. इसके चलते जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उनके कनेक्शनों को लगातार काट रही है. जिस कारण बीएसएनएल के कभी टेलीफोन एक्सचेंज बंद हो जाते हैं. कभी उनके टावरों की बिजली चली जाती है. इसको लेकर शुक्रवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव सिंहल ने मीडिया से बातचीत की.
बता दें कि बीएसएनल के टेलीफोन और टावरों की बिजली जाने का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन बंद हो जाते हैं. उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल बिजली विभाग का एक बहुत बड़ा ग्राहक है. जो हर में करोड़ों रुपए बिल के रूप में जमा कराता है. अभी बीएसएनएल की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में बिजली विभाग के बिजली कनेक्शन काट देने से बीएसएनएल को भी नुकसान हो रहा है और जेवीवीएनएल को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है.
ऐसे में सरकारी उपक्रम होने के नाते उन्होंने अपील की है कि बीएसएनएल के संबंध विच्छेद नहीं करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पैसा उनके पास आ रहा है उसका 90 फीसदी वे बिजली के बिल के रूप में जमा करा रहे हैं. इसके बावजूद जेवीवीएनएल ने उनके 25 एक्सचेंज की बिजली काट दी है, जबकि उनके सवा सौ एक्सचेंज हाड़ौती में है.
यह भी पढ़ें. महिला की शिकायत पर था बंद, जेल से छूटते ही बदला लेने के लिए कर दिया हमला, पुलिस का 2 दिन बाद भी हाथ खाली
बंद हो जाते हैं बैंक और सरकारी दफ्तरों में काम