कोटा.उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया रविवार को हाड़ौती दौरे पर रहे. बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने के लिए आए सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही वन नेशन, वन इलेक्शन, लाल डायरी जैसे मुद्दों पर भी बयान दिया.
पूनिया ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर कहा कि इसके लिए सरकार ने अभी कमेटी बनाई है. इसके बाद कमेटी जो सिफारिश करेगी, उसके आधार पर आगे तय होगा. उन्होंने कहा कि यह देश का बड़ा मुद्दा है, क्योंकि सालभर तक चुनाव चलते रहते हैं. ऐसे में काफी खर्चा होता है. इस पर लगाम लगाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन की मांग लंबे समय से चली आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार चुनाव के चलते लंबे समय तक आचार संहिता के कारण विकास कार्य भी प्रभावित होता है.