कोटा. बीते साल चंबल नदी कोटा बैराज में छोड़े गए पानी के चलते रियासत कालीन पुलिया को नुकसान पहुंचता है. जिसके बाद 1 साल से इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इसी पुलिया को सुचारू रूप से चालू करने के लिए कोटा के नयापुरा इलाके के खाई रोड व्यापार संघ ने बुधवार को अचानक बंद का आह्वान कर दिया. जिसके बाद पूरी तरह से बाजार को बंद करवा दिया गया. पहले इन व्यापारियों ने बाजार में ही रैली निकाली. इसके बाद विवेकानंद सर्किल पर पहुंचे, जहां सर्किल घेराव कर नारेबाजी की गई. इसके बाद सभी पैदल ही कलेक्ट्रेट कूच किए. यहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के होटल के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करने के बाद यूडीएच मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.
साथ ही उनकी मांग है कि त्वरित गति से चंबल की रियासत कालीन पुलिया को चालू करवाया जाए. यातायात निकलेगा तो उनका व्यापार भी चलेगा, अन्यथा उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि आने जाने का रास्ता ही उनके बाजार में नहीं बचा है. विरोध कर रहे हैं व्यापारियों में शामिल वर्षित विजयवर्गीय का कहना है कि कोटा के विवेकानंद सर्किल पर जब से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और एकतरफा यातायात किया गया है. उनके बाजार में आने से भी लोग कतराने लगे हैं.