राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल पुल चालू करने की मांग को लेकर बाजार बंद, मंत्री शांति धारीवाल के घर पहुंच जताया विरोध - खाई रोड व्यापार संघ

चंबल नदी कोटा बैराज में छोड़े गए पानी के चलते रियासत कालीन पुलिया को नुकसान पहुंचता है. जिसके बाद एक साल से इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इसी पुलिया को सुचारू रूप से चालू करने के लिए कोटा के नयापुरा इलाके के खाई रोड व्यापार संघ ने बुधवार को अचानक बंद का आह्वान कर दिया. इस दौरान बाजार बंद रहे.

Demand to start Chambal bridge
Demand to start Chambal bridge

By

Published : Aug 9, 2023, 3:36 PM IST

कोटा. बीते साल चंबल नदी कोटा बैराज में छोड़े गए पानी के चलते रियासत कालीन पुलिया को नुकसान पहुंचता है. जिसके बाद 1 साल से इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इसी पुलिया को सुचारू रूप से चालू करने के लिए कोटा के नयापुरा इलाके के खाई रोड व्यापार संघ ने बुधवार को अचानक बंद का आह्वान कर दिया. जिसके बाद पूरी तरह से बाजार को बंद करवा दिया गया. पहले इन व्यापारियों ने बाजार में ही रैली निकाली. इसके बाद विवेकानंद सर्किल पर पहुंचे, जहां सर्किल घेराव कर नारेबाजी की गई. इसके बाद सभी पैदल ही कलेक्ट्रेट कूच किए. यहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के होटल के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करने के बाद यूडीएच मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

साथ ही उनकी मांग है कि त्वरित गति से चंबल की रियासत कालीन पुलिया को चालू करवाया जाए. यातायात निकलेगा तो उनका व्यापार भी चलेगा, अन्यथा उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि आने जाने का रास्ता ही उनके बाजार में नहीं बचा है. विरोध कर रहे हैं व्यापारियों में शामिल वर्षित विजयवर्गीय का कहना है कि कोटा के विवेकानंद सर्किल पर जब से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और एकतरफा यातायात किया गया है. उनके बाजार में आने से भी लोग कतराने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर: व्यापारियों ने एक सप्ताह तक बाजार बंद रखने का लिया निर्णय

हालात ऐसे हैं कि उनका व्यापार महज 50 फीसदी ही रह गया है. ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में दुकानों का किराया भी नहीं निकलेगा और यह मार्केट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रियासत कालीन पुल से लोग पहले सीधा निकल जाया करते थे, लेकिन जब से यह नयापुरा का विवेकानंद चौराहे पर एक तरफा यातायात किया है, उससे काफी समस्या हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details