राजस्थान

rajasthan

कोटा: भाजपा ने फसल खराब होने पर की किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग...कहा- नहीं मिला तो करेंगे हाड़ौती जाम

By

Published : Oct 1, 2019, 4:18 PM IST

भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर पहले तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, इसके बाद भाजपा के नेताओं ने अपने भाषणों से सरकार को आड़े हाथों लिया. भाजपा के नेताओं ने सरकार से 7 दिनों में सर्वे कराकर किसानों को मुआवजे की मांग की है.

relief package for farmers of kota, kota news, kota latest news, अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे. किसानों को राहत पैकेज, कोटा खबर

कोटा.हाड़ौती में हुई अतिवृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में भाजपा फसल खराबे का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा और विशेष पैकेज देने की मांग कर रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सर्किट हाउस के बाहर एकत्रित हुए. यहां से रैली के रूप में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.

किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग

यहां पर पहले तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भाजपा के नेताओं ने अपने भाषणों से सरकार को आड़े हाथों लिया. भाजपा के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 7 दिनों में सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा विशेष पैकेज नहीं दिया तो वे हाड़ौती को जाम कर देंगे.

पढे़ं- बीजेपी नेता हीरालाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली...सांगोद विधायक भरत सिंह पर लगाए किसान विरोधी होने के आरोप

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शैलाराम सारण ने कहा कि फसल खराबे के बाद स्थिति ऐसी बन गई है कि दो जून की रोटी भी किसानों के बच्चों को नहीं मिल पा रही है. किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकुट नागर ने कहा कि हाड़ौती में 7 हजार करोड़ की फसल किसानों की खराब हो गई है. ऐसे में सरकार तुरंत मुआवजा दे. नेताओं का कहना है कि किसानों को मकान के साथ पशुधन का भी काफी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिला नवजात का शव

भाजपा नेताओं ने मांग की है कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया था, उनको सरकार तुरंत मुआवजा दे. सरकार ने भाजपा नेताओं की मांग नहीं मानी तो 7 दिन का अल्टीमेटम उन्होंने दिया है. साथ ही कहा है कि 7 दिन के बाद जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और सड़कों को जाम कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details