कोटा. मस्जिद निर्माण की मांग को लेकर कोटा में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का विरोध किया. मस्जिद के निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग चल रही है, इसका निर्माण रुका हुआ है. कुछ लोग इसके लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जिम्मेदार मान रहे हैं.
गुरुवार को मोहर्रम का जुलूस कोटा शहर में अलग-अलग इलाकों से निकला. इस दौरान स्टेशन, कोटड़ी व छावनी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का विरोध जुलूस के साथ किया गया. इसमें युवाओं ने जुलूस के दौरान अपने हाथ में तख्तियां लेकर मंत्री शांति धारीवाल का विरोध जताया. साथ ही कहा कि अगर मस्जिद निर्माण नहीं तो मंत्री धारीवाल को वोट नहीं. विरोध करने वाले लोगों का नेतृत्व कर रहे अनीश राईन का कहना है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कुछ लोगों ने भ्रमित किया हुआ है. उन्हें बताया गया है कि विरोध करने वाले कुछ लोग ही हैं, लेकिन ये मांग सभी की है.