सांगोद (कोटा).सांगोद थाने में हिरासत के दौरान हुई शाहिद मंसूरी की मौत के मामले में मानवाधिकार संगठन एनसीएचआरओ ने जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जांच सेवानिवृत्त जज की निगरानी में करवाने की मांग की है. संगठन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जा रही जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.
संगठन की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वर्षा सोनी ने प्रेस बयान जारी कर बताया, प्रदेशाध्यक्ष रिटायर्ड जज टीसी राहुल ने मुख्य सचिव को पत्र में लिखा है. मामले में हत्या का आरोप पुलिस कर्मियों पर ही लगा है, इसलिए जांच किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाई जाए. अगर पुलिस विभाग ही इस मामले की जांच करेगा तो जांच की विश्वसनीयता और निष्पक्षता संदेह के घेरे में आ जाएगी. ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है, हिरासत में मौत के मामले गंभीर है, जिसे मानव अधिकार आयोग तथा सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस प्रताड़ना से जोड़ कर देखा है.
यह भी पढ़ें:अजमेर: टेंपो चालक ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में इलाज जारी