राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा-कोटा मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत - कोटा न्यूज

इटावा-कोटा मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक ट्रेक्टर ट्रोली से जा टकराया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

इटावा में युवक की मौत, Death of a bike rider in itawa
इटावा में युवक की मौत...

By

Published : Dec 10, 2019, 12:17 PM IST

इटावा (कोटा).इटावा थानांतर्गत कोटा इटावा मार्ग पर गुमानपुरा के पास एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर घायल हो गया. यह घटना सोमवार देर रात की है, जब युवक अपने गांव लौट रहा था. वहीं हादसे की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद इटावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को इटावा अस्पताल पहुंचाया.

इटावा में युवक की मौत...

चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक सीताराम बेरवा निवासी दुधली को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इटावा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं इटावा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये पढ़ेंः अलवरः बोलेरो ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सीताराम नोनेरा गांव से अपने गांव दुधली जा रहा था तभी गुमानपुरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई. बाइक चालक पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details