इटावा (कोटा).इटावा थानांतर्गत कोटा इटावा मार्ग पर गुमानपुरा के पास एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर घायल हो गया. यह घटना सोमवार देर रात की है, जब युवक अपने गांव लौट रहा था. वहीं हादसे की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद इटावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को इटावा अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक सीताराम बेरवा निवासी दुधली को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इटावा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं इटावा पुलिस मामले की जांच कर रही है.