कोटा. शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है. बोरखेड़ा थाना इलाके में दुकानदार पर कुछ हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके कूल्हे और जांघ पर एक दर्जन से ज्यादा बार चाकू से वार किया गया है. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उसकी पत्नी कमलेश और अन्य परिजन लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां पर उसका उपचार जारी है.
सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोटा शहर में यह 3 दिन में पांचवी चाकूबाजी की वारदात है. धर्मवीर की पत्नी कमलेश का कहना है कि उनकी बारां रोड पर किराने और चाय की दुकान है. घर भी दुकान के ऊपर है. गुरुवार रात करीब 8 बजे वह खाना बनाने के लिए घर पर गई थी.