राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota News: प्रॉपर्टी विवाद में दुकान पर बैठे व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला - कोटा में व्यापारी पर हमला

कोटा शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है. एक दुकानदार पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल दुकानदार को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Deadly attack on businessman over property dispute in Kota
कोटा में व्यापारी पर चाकूओं से हमला

By

Published : Nov 25, 2021, 11:04 PM IST

कोटा. शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है. बोरखेड़ा थाना इलाके में दुकानदार पर कुछ हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके कूल्हे और जांघ पर एक दर्जन से ज्यादा बार चाकू से वार किया गया है. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उसकी पत्नी कमलेश और अन्य परिजन लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां पर उसका उपचार जारी है.

सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोटा शहर में यह 3 दिन में पांचवी चाकूबाजी की वारदात है. धर्मवीर की पत्नी कमलेश का कहना है कि उनकी बारां रोड पर किराने और चाय की दुकान है. घर भी दुकान के ऊपर है. गुरुवार रात करीब 8 बजे वह खाना बनाने के लिए घर पर गई थी.

पढ़ें. Kota News: दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर आए. उन्होंने चाकू से धर्मवीर पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान का विवाद चल रहा है. जिसमें कुछ अपराधिक तत्व उनकी दुकान को खाली करवाना चाहते हैं. पहले भी धमका चुके हैं.

बोरखेड़ा थानाधिकारी महेंद्र मीणा का कहना है कि कुछ युवकों ने धर्मवीर पांचाल पर चाकू से हमला किया है. जिसके बाद वह एमबीएस अस्पताल में भर्ती है. धर्मवीर पांचाल और उसके परिजन हमलावरों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. इस संबंध में पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details