राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद: 2 दिन से घर से लापता युवक का नदी में तैरता मिला शव - सांगोद पुलिस

कोटा के सांगोद में दो दिन से लापता चल रहे युवक को शव मंगलवार को उजाड़ नदी में तैरता मिला. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

कोटा समाचार, kota news
नदी में तैरता मिला युवक का शव

By

Published : Jul 21, 2020, 8:36 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद उपखंड में एक युवक दो दिन से लापता चल रहा था. जिसका शव मंगलवार को इलाके के उजाड़ नदी के तट पर तैरता हुआ मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के अनुसार सांगोद पुराना बाजार निवासी दिनेश राजपूत रविवार रात बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया. तभी से वह घर से लापता चल रहा था. परिजनों की ओर से आसपास के सभी जगह उसकी तलाश की गई. लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

नदी में तैरता मिला युवक का शव

पढ़ें-'सरकार ने किसानों को पहुंचाया 400 करोड़ का घाटा...'

इस बीच जब मंगलवार को जब कुछ नदी के तट पर नहाने गए तो कुछ लोगों को नदी में एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया. इस दौरान युवक का चेहरा पानी में अंदर की ओर था. जिसका युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई.

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को नही से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त करवाई. शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details