राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

मोड़क स्टेशन के समीप खेत में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बता दें कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kota news, rajasthan news, hindi news
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Jun 12, 2020, 5:13 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा).रामगंजमण्डी के मोड़क स्टेशन क्षेत्र के समीप खेत में शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना पर मोड़क थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मोड़क थाना सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मीणा ने बताया कि मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र के पास भैरूजी के मंदिर के पास पेड़ से लटका एक शव मिला. उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के हाथ पर सूरज नाम गुदा हुआ है. वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिये आसपास के इलाके में सूचनाएं दे दी हैं. साथ ही ग्रामीणों से पहचान करवाने की भी कोशिश भी है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

उन्होंने बताया कि मृतक का मौके पर पंचनामा कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोड़क स्टेशन में लाया गया. शव की पहचान होने तक उसे मोर्चरी में रखा गया है. फिलहाल, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- सीएम बताएं किन लोगों को ऑफर मिले, जिससे एजेंसियों की जांच आसान हो

बता दें कि यह आत्महत्या की घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि फंदे से झूलते युवके के घुटने जमीन पर टिके हुए थे. साथ ही उसकी टी शर्ट पर भी खून के दाग नजर आ रहे थे. जिसके चलते ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि शायद यह मर्डर भी हो सकता है. फिलहाल, शव की शिनाख्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details