राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: 48 घंटे बाद मिला पुलिया पार करते समय नदी में बहे बुजुर्ग का शव - Rolana Pulia News

कोटा जिले के रोलाना की पुलिया पार करते समय नदी में एक बुजुर्ग के बह जाने का मामला सामने आया था. बता दें कि बुजुर्ग का शव 48 घंटे बाद रोलाना से 5 किलोमीटर दूर कुंदनपुर की पुलिया पर मिला.

बुजुर्ग का शव मिला, Dead body found

By

Published : Sep 30, 2019, 4:54 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले में शनिवार को सांगोद नगर पालिका के रोलाना की पुलिया पार करते समय नदी में एक बुजुर्ग के बह जाने का मामला सामने आया था. बता दें कि नदी में बहे बुजुर्ग ऑगड़ी लाल मेघवाल का शव 48 घंटे बाद रोलाना से 5 किलोमीटर दूर कुन्दरपुर की पुलिया पर मिला.

48 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव

जानकारी के अनुसार शानिवार सुबह करीब 8 बजे रोलाना की पुलिया पर उजाड़ नदी के पानी का तेज बहाव था. वहीं, पुलिया पार करते समय नदी के तेज बहाव के कारण बुजुर्ग ऑगड़ी लाल उजाड़ नदी में बह गया था. बुजुर्ग के बह जाने के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे से SDRF की टीम की ओर से बुजुर्ग की तलाश की जा रही थी. लेकिन एसडीआरएफ की टीम को रविवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली थी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, अहमदाबाद रैफर

वहीं, सोमवार सुबह कुन्दरपुर की पुलिया पर तैनात पुलिस जाप्ते को पुलिया पर बुजुर्ग का शव दिखाई दिया. जिसके बाद शव को एसडीआरएफ की टीम की मदद से निकाला गया. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने शव को पुलिया से निकालकर कुंदनपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया. बता दें कि बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details