राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: नदी में कूदी महिला का मिला शव... शिनाख्त जारी - इटावा पीपल्दा न्यूज कोटा

कोटा के ढिपरी गांव के पास कालीसिंध नदी में बुधवार को एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर शुक्रवार को नोनेरा एबरा गांव के पास मिल गया है. शव की शिनाख्ती की जा जा रही है.

itawa kota, Dead body i kalisindh river, कोटा की खबरें, ढिपरी गांव कोटा,

By

Published : Sep 27, 2019, 8:22 PM IST

(इटावा पीपल्दा) कोटा. जिले के ढिपरी गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसका शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर शुक्रवार को नोनेरा एबरा गांव के पास पानी मे तैरता मिला. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने उक्त शव को बाहर निकाला और बूढादीत थाना एसएचओ अमरनाथ जोगी को सूचना दी.

नदी में कूदी महिला का शव मिला

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं महिला के शव की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ के हेडकांस्टेबल रमेशचंद व करणसिंह ने बताया कि नदी में पानी अधिक होने और बीच-बीच में चट्टानें होने के कारण रेस्क्यू करने में थोड़ी परेशानी जरूर आई लेकिन शुक्रवार को उक्त महिला के शव को खोज निकाला गया.

पढ़ें:कोटा: गांधी जयंती पर महा-रक्तदान अभियान, चिकित्सा विभाग ने रखा 5 हजार यूनिट का लक्ष्य

बूढादीत एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि बुधवार देर शाम महिला के नदी में कूदने की सूचना मिली थी जिसके बाद शुक्रवार को महिला के शव को तो ढूंढ निकाला गया है लेकिन अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details