राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी :  तालाब में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोटा के चेचट थाना क्षेत्र में राजपुरा गांव में तालाब में एक अधेड़ व्यक्त का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा न्यूज, kota news
राजपुरा तालाब में मिला शव

By

Published : Feb 22, 2020, 11:40 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड क्षेत्र के चेचट थाना क्षेत्र में राजपुरा गांव में सुबह तालाब में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना चेचट थाना में दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला.

राजपुरा तालाब में मिला शव

चेचट थाना अधिकारी श्यामा राम विश्नोई मय जाप्ता मौके वारदात पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान सागरमल बैरवा उम्र 40 साल निवासी राजपुरा के रूप में की गई है. वहीं मृतक का शव चेचट अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं होने के कारण शव को मोडक स्टेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया.

चेचट थाना हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया, कि राजपुरा तालाब में रात्रि के समय कोई व्यक्ति गिर गया था. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे लेकिन व्यक्ति को तलाशने में असमर्थ रहे.

पढ़ेंःविंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल

वहीं शनिवार को तालाब जाकर ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया. जिसकी शिनाख्त सागरमल बैरवा के रूप में हुई. शव का मोडक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details