रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के कोटा स्टोन की बन्द पड़ी फैक्ट्री में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला है. इसकी सूचना मिलने पर रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को रामगंजमंडी अस्पताल के मोर्चरी रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा.
शव की पहचान जीवनराम पिता कंहीराम उम्र 32 निवासी धामनिया रामपुरा जिला मंदसौर निवासी के रूप में हुई है. वहीं युवक के गले में मफलर के साथ कोटा स्टोन के पत्थर लपेटे हुए पाया गया. वही परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है.