राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुलासाः साइबर ठग प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बना कर रहे ठगी - hacked Facebook account of high earners

कोटा में फेसबुक के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठग पहले किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं, फिर फिर उसी के जानकारों से तत्काल जरुरत होने की बात कहकर पैसे मांगते हैं.

Cyber ​​thugs IN KOTA , फेसबुक फेक अकाउंट ठगी तरीका पैसा डिमांड कोटा
साइबर ठग मोटी कमाई वालों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

By

Published : Dec 2, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:14 PM IST

कोटा.जिले में ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें वह एक फर्जी फेसबुक अकाउंट किसी के नाम पर बनाते हैं और उसी व्यक्ति के जानकारों को इस फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर लोगों को पर्सनल मैसेज भेजकर रुपयों की डिमांड की जाती है. जिसमें खुद को पैसों की जरूरत का हवाला दिया जाता है. कई लोग इस चक्कर में आ जाते हैं और वे अपना जानकार समझकर पैसे दे देते हैं.

साइबर ठग मोटी कमाई वालों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

यह ठग सोशल मीडिया के जरिए इस तरह से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा में भी सामने आया है. जिसमें शहर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले संजय चौपड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उन्हीं के सभी जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में उन सभी लोगों से पैसे की डिमांड की गई.

कैसे हुआ खुलासा:

जब एक परिचित ने संजय चौपड़ा से फोन कर पैसे की जरूरत होने की बात पूछी तो मामले का खुलासा हो गया. जानकर संजय चौपड़ा भी हैरान रह गया. हालांकि इस मामले में संजय चौपड़ा ने तुरंत अपने ओरिजनल फेसबुक अकाउंट पर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और सभी जानकारों को पर्सनल मैसेज भेज कर बताया कि कोई उनके नाम से फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसा मांगे तो उसे बिल्कुल भी पैसा नहीं दे. साथ ही इस संबंध में उन्होंने शहर के बोरखेड़ा थाने में भी एक शिकायत दी है. जिस पर कोटा शहर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: संसद में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का हरियाणा जिम्मेदार

जानकारी के मुताबिक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला यह शातिर लोगों को मैसेज भेज कर तत्काल जरूरत की बात करते हुए 25 हजार रुपए की मांग करता है.साथ हीअपना अकाउंट नंबर और कई ई-वॉलेट संचालित करने वाली कंपनियों के अकाउंट की जानकारी भी भेजता है. ताकि पैसा तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर हो सके.

Last Updated : Dec 2, 2019, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details